राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में अभूतपूर्व पहल करते हुए हमने अब चल चिकित्सा इकाईयां लाने का फैसला किया है । ये चल चिकित्सा इकाईयां ' चिकित्सा आपके द्वार , को चरितार्थ करते हुए शहरी कच्ची बस्तियों के उपेक्छित नागरिकों के स्वाथ्य बेहतर रखने में योगदान देंगी ।