स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर लगते हुए सी. डी.सी. ने जयपुर के सबसे पिछड़े इलाके बन्दा बस्ती में उस जगह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जहां इस तरह के शिविर की कल्पना भी नही की जा सकती . इस जगह पर इन अति पिछड़े लोगों के बिलकुल घर के ही नही दिल के ले करीब पहुँच कर सी. डी. सी. ने जो प्रतिबद्धता दिखाई है वो निश्चय ही लक्ष्य प्राप्ति में सहायक होगी !
हमारा लक्ष्य
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत