Cleaning of City

Cleaning of City

Thursday, May 6, 2010

जयपुर को विश्वस्तरीय बनाने में युवा पीढ़ी को सहभागी बनाने का प्रयास

सेंटर फॉर डेवलपमेंट कम्युनिकेशन जयपुर ने भारत निर्माण के अपने संकल्प में युवा पीढ़ी को भागीदार बनाने का निश्चय किया है ! इसके प्रथम प्रयास के रूप में सी. डी. सी ने शहीद लेफ्टिनेंट अभय पारीक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गाँधी नगर जयपुर में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया ! जिसमें बालिकाओं ने जयपुर को एक विश्वस्तरीय शहर बनाने के लिए अपने - अपने सुझाव प्रस्तुत किये ! प्रतियोगिता के माध्यम से सी. डी. सी. ने युवा आँखों में तैरते नए विश्वस्तरीय जयपुर के सपने को पहचानने का प्रयास किया ! प्रतियोगिता में छात्राओं ने जयपुर में सफाई व्यवस्था सुधारने, भ्रष्टाचार मिटने, बेरोजगारी हटाने, पानी, बिजली की समास्याओं से निबटने के बेहतरीन सुझाव दिए ! ज्यादातर युवाओं का मानना था कि सड़कों को चौड़ी मात्र कर देने का नाम विकास नही है ! अगर हम सम्पूर्ण विकास चाहते हैं तो मूलभूत सुविधाओं की तरफ ध्यान देना होगा !

भावी पीढ़ी की इतनी  परिपक्व सोच सुद्रढ़ भारत की ओर इंगित करती है और आश्वस्त करती है की युवा पीढ़ी को अगर मौका दिया जाये तो निश्चय ही भारत को विकसित होने से कोई नही रोक सकता !