सेंटर फॉर डेवलपमेंट कम्युनिकेशन जयपुर ने भारत निर्माण के अपने संकल्प में युवा पीढ़ी को भागीदार बनाने का निश्चय किया है ! इसके प्रथम प्रयास के रूप में सी. डी. सी ने शहीद लेफ्टिनेंट अभय पारीक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गाँधी नगर जयपुर में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया ! जिसमें बालिकाओं ने जयपुर को एक विश्वस्तरीय शहर बनाने के लिए अपने - अपने सुझाव प्रस्तुत किये ! प्रतियोगिता के माध्यम से सी. डी. सी. ने युवा आँखों में तैरते नए विश्वस्तरीय जयपुर के सपने को पहचानने का प्रयास किया ! प्रतियोगिता में छात्राओं ने जयपुर में सफाई व्यवस्था सुधारने, भ्रष्टाचार मिटने, बेरोजगारी हटाने, पानी, बिजली की समास्याओं से निबटने के बेहतरीन सुझाव दिए ! ज्यादातर युवाओं का मानना था कि सड़कों को चौड़ी मात्र कर देने का नाम विकास नही है ! अगर हम सम्पूर्ण विकास चाहते हैं तो मूलभूत सुविधाओं की तरफ ध्यान देना होगा !
भावी पीढ़ी की इतनी परिपक्व सोच सुद्रढ़ भारत की ओर इंगित करती है और आश्वस्त करती है की युवा पीढ़ी को अगर मौका दिया जाये तो निश्चय ही भारत को विकसित होने से कोई नही रोक सकता !
It is an endeavor to create awareness about concept of World Class City. Still it is ill conceived.
ReplyDeleteEveryone is talking about World Class city without having concern for common man. If high rise buildings and wide roads are parameters of world class city then it is grossly mistaken. Where a common man will live and walk...are we leaving any space for them or just creating brown jungles on the name of world class city.
ReplyDeleteNeighbouring Delhi is classical example of a dark future on the name of (Commonwealth)Games...instead of creating cleaner environment..all green lungs are demolished brutally.
Save JAIPUR.....We need Jaipur not so called World class city.